Contributions Welcome

This blog belongs to everyone interested in preserving and promoting traditional Indian wrestling. Please feel free to contribute photos, videos, links to news articles or your own blog posts. E-mail contributions to kushtiwrestling@gmail.com.

Apr 2, 2016

Guru Radheyshyam Akhada Monthly Dangal

By Deepak Ansuia Prasad










CLICK HERE TO WATCH MORE VIDEOS


12th March, 2016
गुरु राधेश्याम मासिक दंगल प्रतियोगिता - मार्च 2016

गुरु राधेश्याम दंगल प्रतियोगिता अब प्रतिमाह होगी। यह प्रतियोगिता महीने के दूसरे रविवार को कराई जायेगी। इस प्रतियोगिता से क्षेत्र में कुश्ती और खेलों के प्रति जागरूकता फैलेगी जिससे एक स्वस्थ और हृस्ट पुष्ट समाज के निर्माण में सहायता मिलेगी।

गुरु राधेश्याम अखाड़े के गुरु सतीश यादव की अध्यक्षता में उनके सहयोगियों हरीश यादव , उमेश यादव , भाई साहब बिल्डर , महेंदर पहलवान , पप्पू पहलवान , सूरज पहलवान , लल्ला , दिनेश , चन्दन , मनोज , परवीन दायमा , सचिन , डिंपल , सतवीर , देवेंदर ठेकेदार , अजय , पंकज , नकुल , मुकुल , ऋषभ , भीम , सोनू , तथा भारत इत्यादि ने मिलकर इस दंगल को प्रतिमास शुरू कराने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर ख़ास तौर से क्षेत्र के mcd कौंसिलर चौाधरी बलराज जी का स्वागत किया गया। उनके फण्ड से इस अखाड़े को छत मिली। इस टिन शेड से अब पहलवान ख़राब मौसम व गर्मी सर्दी में भी अपने अभ्यास को जारी रख सकेंगे। चौधरी बलराज को उनके सहयोग के लिए श्री सतीश यादव व क्षेत्र के सभी मौजिस आदमियों ने पगड़ी व माला पहना कर स्वागत किया। चौधरी बलराज जी ने फीता काट कर दंगल का विधिवत उदघाटन किया।

इस अवसर पर अखाड़े में जिन महिला पहलवानो ने नेशनल व स्टेट लेवल पर मेडल जीते उनका भी स्वागत किया गया। सभी महिला पहलवानो चौधरी बलराज जी ने मोमेंटो प्रदान कर उत्साह वर्धन किया।

इस अवसर पर गुरु हनुमान अखाड़े से गुरु प्रकाश कुलीपुरिया पहलवान , जावली से राकेश , बमेठा से यादव पहलवान , गुरु राजकुमार गोस्वामी , बड़ौत से रघुबीर मास्टर जी , गुरु मुन्नी अखाड़े से कोच , व कई अन्य आसपास अखाड़ों से गुरु खलीफा मौजूद रहे।

दंगल में बाल पहलवानो की अनेकों कुश्तियां हुई। उन्हें यथोचित इनाम भी दिए गए। इस क्षेत्र की खासियत हैं की यहाँ पहलवानो को जो भी इनाम मिलता हैं वो ख़ुशी ख़ुशी स्वीकार करते हैं। अन्यथा अक्सर दंगलों में इनाम की राशि पर पहलवान बहस करते दीखते हैं।

आज जमना पार क्षेत्र में चार पांच दंगल प्रतिमाह हो रहे हैं। इस प्रकार , अवश्य ही इन दंगलों में भाग लेने वाले पहलवानो को अनुभव व हौसला मिलेगा जो आगे उनके काम आएगा साथ ही कुश्ती से नए पहलवान भी जुड़ेंगे। खेलों के प्रचार और प्रसार के काम में लगे इन दंगल कमिटी के सदस्यों का यह काम प्रशंशनीय और अनुकरणीय हैं।


ENGLISH VERSION


12th March, 2016
Guru Radheyshyam Akhada, Monthly Dangal
New Delhi
"Not many Municipal Councilors promote kushti culture nowadays," says the great veteran wrestler Prakash Kulhipuria.
"Balraj Singh (Councilor MCD ward Gokalpur) has done a great deed by helping the akhada by providing with a nice tin roof,” he says. And it proved its worth during a hailstorm. People ran towards the shed and it saved them from being drenched. The akhada, which had no shelter previously was also saved from turning into a field of mud.
The wrestling competition went on despite interruptions by rains. It was a good day for news comers, and junior wrestlers who played well and entertained the crowed.
The dangal was organized to show appreciation for the efforts of MCD Councilor Choudhary Balraj Singh ji for his longstanding support and contribution to the akhada.
The monthly wrestling competition, restarted by Satish Yadav ji and his committee comprising Harish Yadav, Umesh Yadav, Bhai Sahab Builders, Mahender Pahlwan, Pappu Pahlwan, Suraj Pahlwan, Lalla , Dinesh, Chandan, Manoj, Praveen Dayma, Sachin, Dimple , Devender Thekedar, Satbir , Ajay, Pankaj, Nakul, Mukul, Rishabh, Bheem, Sonu , Bharat & many more.
The event was witnessed by many great wrestlers and gurus including Guru Rajkumar Goswami, Rakesh Pahlwan, Jaavli, Prakash Kulhipuria Pahlwan, Master Raghubir from Badot, Yadav Pahlwanji from Bamheta and many more. Choudhary Balraj Pahlwan inaugurated the newly constructed tin shed by cutting a ribbon. He also inaugurated the first bout of the match.
In the competition the girl wrestlers of the Akhada were also felicitated. These girls have won medals in different competitions on mat. Their achievements were announced before the watching crowed and they were also awarded with Shields.
The area around trans Jamuna is organising 5 such Dangals each month. Dangal by Saleem Pahlwan, by Akhada Shyam Dhani, are the most famous.

No comments: